चुनावी मजबूरी में बांटे जा रहे हैं भारत रत्नः मौर्य
(last modified Sat, 10 Feb 2024 12:42:54 GMT )
Feb १०, २०२४ १८:१२ Asia/Kolkata
  • चुनावी मजबूरी में बांटे जा रहे हैं भारत रत्नः मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं कि चुनावी मजबूरी में भारत रत्न बांटे जा रहे हैं। 

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार भारत की तीन महान हस्तियों को इस देश की केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने के बाद इसपर समाजवादी पार्टी के नेता मौर्य का बयान सामने आया है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि भारत रत्न दिये जाने की घोषणा चुनावी समय में ही क्यों की गई? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी समय में ही क्यों भारत रत्न देने की घोषणा की है। 

मौर्य के अनुसार राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले चौधरी चरण सिंह व आर्थिक विकास में अहम योगदान देने वाले नरसिम्हा राव को भाजपा ने पहले क्यों नही सम्मान दिया जबकि उनकी सरकार तो पहले से है।  पहले तो उनके कार्यों की आलोचना होती थी लेकिन अब बखान क्यों करना पड़ रहा है? 

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का हम स्वागत करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह घोषणा चुनावी समय में ही क्यों की? 

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने गाजीपुर में एक सभा के दौरान कहा था कि देश में बेरोजगारी पर कोई चर्चा न करे इसलिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह जैसे ड्रामे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की पूजा तो हजारों साल से हो रही है। हजारों साल से जिनकी पूजा लोग कर रहे हैं उनके अंदर प्राण प्रतिष्‍ठा की अब क्‍या जरूरत है? 

स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार सत्‍ता में बैठे लोग अपने पाप छिपाने के लिए ऐसे ड्रामे का सहारा ले रहे हैं।  भाजपा सरकार को केवल बड़े पूंजीपतियों की ही चिंता है। उन्‍हें छोटे कारोबारियों और गरीबों की कोई चिंता नहीं हैं।