बेंगलुरु, कैफ़े में दो बम धमाकों में 9 घायल
कर्नाटक के बेंगलुरु के वाइटफ़ील्ड इलाक़े में स्थित रामेश्वरम कैफ़े में शुक्रवार दोपहर दो आईईडी धमाकों में कम से कम 9 घायल हो गए हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारामैय्या ने ब्रुकफ़ील्ड अस्पताल जाकर घटना में घायल होने वालों का हालचाल जाना। घायलों में एक महिला भी शामिल है, जो 40 प्रतिशत तक जल गई है।
वहीं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का कहना है कि सरकार इस मामले की स्पष्ट और निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस और सेंट्रल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। 7 से 8 समूह बनाए गए हैं जो दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उनका कहना था कि अच्छी बात यह है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। हम नहीं चाहते कि बंगलुरु में लोगों के मन में डर बैठे। हम पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश देंगे, ताकि हर एंगल से मामले की जांच की जा सके।
वहीं बीजेपी ने प्रदेश सरकार से इस मामले में कड़ा कदम उठाने की अपील की है और कहा है कि सरकार को इसकी जांच एनआईए को सौंप देनी चाहिए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अनलॉफ़ुल ऐक्टिविटिज़ प्रिवेंशन क़ानून और एक्स्प्लोसिव सबस्टेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने कहा है कि घटना की जांच हो रही है। कई टीमें जांच में लगी हैं और कई सुराग भी मिले हैं।
यह धमाके एक ऐसे इलाक़े में हुए हैं, जिसे बेंगलुरु के आईटी हब के रूप में जाना जाता है। आईटी क्षेत्र में काम करने वाले युवा इस जगह पर खाने-पीने के लिए आते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस धमाके को अंजाम देने वाले शख़्स ने पहले रामेश्वरम कैफ़े में रवा इडली खाई और इसके बाद वॉश बेसिन के पास बैग रखकर चला गया।
यह धमाका आईईडी ब्लास्ट है, इसकी पहली आधिकारिक पुष्टि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की है। msm