नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराये जाने के पक्ष में नहीं हैः उमर अब्दुल्लाह
(last modified Sat, 02 Mar 2024 13:15:42 GMT )
Mar ०२, २०२४ १८:४५ Asia/Kolkata

जम्मू- कश्मीर के सबसे बड़ी विपक्षी दल नेश्नल कांफ्रेन्स ने नई दिल्ली पर आरोप लगाया है कि वह जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव कराये जाने के पक्ष में नहीं है। उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि नई दिल्ली जम्मू कश्मीर में अफसर शाही करवा कर अपनी मर्जी के फैसले करवा रही है।