आतंकवाद निरोधक अमरीका भारत संयुक्त वर्किंग ग्रुप की वाशिंग्टन में बैठक
https://parstoday.ir/hi/news/india-i134042-आतंकवाद_निरोधक_अमरीका_भारत_संयुक्त_वर्किंग_ग्रुप_की_वाशिंग्टन_में_बैठक
आतंकवाद निरोधक अमरीका भारत संयुक्त वर्किंग ग्रुप की अमरीका में बैठक हुई जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया कि इस संदर्भ में जानकारियां साझा की जाएंगी और क्षमताओं को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा।
(last modified 2024-03-08T06:40:04+00:00 )
Mar ०८, २०२४ १२:०८ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद निरोधक अमरीका भारत संयुक्त वर्किंग ग्रुप की वाशिंग्टन में बैठक

आतंकवाद निरोधक अमरीका भारत संयुक्त वर्किंग ग्रुप की अमरीका में बैठक हुई जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया कि इस संदर्भ में जानकारियां साझा की जाएंगी और क्षमताओं को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा।

जियो न्यूज़ के अनुसार बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि अमरीका और भारत के नागरिकों की समृद्धि के लिए ज़रूरी है कि आतंकवाद से प्रभावी रूप से निपटा जाए।

इस बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि मुंबई और पठानकोट में हुए हमलों में लिप्त तत्वों को कटहरे में लाया जाएगा जबकि अलक़ायदा, दाइश, लशकरे तैयबा और जैशे मुहम्मद के ख़िलाफ़ कार्यावही की जाएगी।

मुंबई और पठानकोट हमलों के मामले में भारत पाकिस्तान को दोषी मानता है जबकि पाकिस्तान इन हमलों में अपना कोई भी हाथ होने से इंकार करता है।

भारत और पाकिस्तान आतंकवाद के मामले में एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। भारत का कहना है कि मुंबई हमलों में पाकिस्तान लिप्त है और पाकिस्तानी नागरिक अजमल क़स्साब को इस मामले में फांसी दी जा चुकी हैं।

वहीं पाकिस्तान का आरोप है कि बलोचिस्तान और दूसरे इलाक़ों में होने वाले अनेक आतंकी हमलों में भारतीय एजेंसियां लिप्त हैं। पाकिस्तान कुलभूषण यादव नाम के भारतीय नौसेना के अफ़सर को अपने जेल में बंद रखा है जिस पर अनेक आतंकी हमलों में लिप्त होने का आरोप है।

जहां तक अमरीका का सवाल है कि तो वह अलक़ायदा और दाइश के मामले में बड़ी संदिग्ध गतिविधियां करता रहा है। अमरीका ने कई अवसरों पर इन आतंकियों की मदद की है और उन्हें अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया है। इस बारे में अमरीकी अधिकारियों के बयान भी मौजूद हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।