इस्राईल, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए भारतीय चुनाव में कर रहा है गड़बड़ी
https://parstoday.ir/hi/news/india-i135196-इस्राईल_आर्टिफ़िशियल_इंटेलिजेंस_के_ज़रिए_भारतीय_चुनाव_में_कर_रहा_है_गड़बड़ी
पार्सटुडे – Open AI के अनुसार, इस्राईल स्थित एक कंपनी ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई का इस्तेमाल करके भारतीय चुनावों में मतदाताओं की राय में हस्तक्षेप किया है।
(last modified 2024-06-01T08:59:01+00:00 )
Jun ०१, २०२४ १४:२५ Asia/Kolkata
  • Open AI की रिपोर्ट: इस्राईल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए भारतीय जनमत में गड़बड़ी करता है।
    Open AI की रिपोर्ट: इस्राईल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए भारतीय जनमत में गड़बड़ी करता है।

पार्सटुडे – Open AI के अनुसार, इस्राईल स्थित एक कंपनी ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई का इस्तेमाल करके भारतीय चुनावों में मतदाताओं की राय में हस्तक्षेप किया है।

इस रिपोर्ट के आधार पर, इस्राईलियों ने वेब आर्टिकल लिखने, पोस्ट करने और भारतीय सोशल मीडिया पर कामेंट्स करने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई का इस्तेमाल किया है।

इन कंटेंट्स को (X) एक्स, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।

Open AI शोध से पता चलता है कि इस्राईल स्थित कंपनी STOIC भारतीय राजनैतिक पार्टियों, विशेषकर भाजपा (BJP) और अन्य पार्टियों के बीच अंतर ज़ाहिर करने वाले अपने कंटेंट्स तैयार कर रही है।

इन कंटेंट्स ने इस्राईल के ख़िलाफ उठने वाली आवाज़ों को हाशिये पर धकेलने और भारत में आंतरिक विवादों को बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनमत को टारगेट किया है।

इस इस्राईली ग्रुप के ख़ुफ़िया अभियान, इस्राईल की नीतियों के प्रतिकूल जनमत को बदलने और विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Open AI के मुताबिक, इन इस्राईली खिलाड़ियों ने भारतीय जनता को इस बात का धोखा देने की कोशिश की कि वे कौन हैं या क्या हासिल करना चाहते हैं।

इस इस्राईली एजेन्डे का एक काम सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय यूज़र्स के नज़रिए की तारीफ़ करना और उन्हें प्रोत्साहित करना और फिर दूसरे भारतीय यूज़र्स को ट्रोल करना और उन पर हमला करना है।

इस्राईली कंटेंट्स बनाने वाले इस बड़े ग्रुप आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई का इस्तेमाल करके हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने में कितनी भूमिका निभाई है, इस बारे में अधिक ब्योरा सामने नहीं आ सका है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister of Electronics and Technology Rajeev Chandrasekhar) ने रिपोर्ट में हुए ख़ुलासों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक ख़तरा है।

उनका कहना है कि यह बहुत स्पष्ट है कि बीजेपी, हस्तक्षेप, प्रोपेगैंडों और ग़लत सूचनाओं का निशाना थी और है। उन्होंने इस्राईलियों की इस कार्रवाई को भारतीय लोकतंत्र के लिए एक ख़तरनाक खतरा बताया और कहा: यह स्पष्ट है, उनके हित इस बात के लिए प्रेरित करते हैं और हमें इस मुद्दे की गहन जांच और ज़्यादा ख़ुलासे की ज़रूरत है।

कीवर्ड्स: भारत-इस्राईल संबंध, इस्राईली प्रोपेगैंडा, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई के ख़तरे, भारत में राजनैतिक पार्टियां, भारत में इस्राईली (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।