ऑस्ट्रेलिया में जेल में किशोरों को नंगा करके यातना देने का गंभीर मामला सामने आया
(last modified Thu, 28 Jul 2016 07:08:08 GMT )
Jul २८, २०१६ १२:३८ Asia/Kolkata
  • ए बी सी द्वारा जारी इस तस्वीर में आस्ट्रेलिया के डार्विन शहर की जेल में गार्ड एक किशोर (दाएं) को दीवार की ओर ढकेलते दिखाई दे रहे हैं
    ए बी सी द्वारा जारी इस तस्वीर में आस्ट्रेलिया के डार्विन शहर की जेल में गार्ड एक किशोर (दाएं) को दीवार की ओर ढकेलते दिखाई दे रहे हैं

संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इस देश के मूल निवासियों के किशोरों के साथ जेल में दुर्व्यवहार की हालिया घटना, यातना का मामला हो सकता है।

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों के किशोरों को जेल में दी गयी कड़ी यातना से उस समय पर्दा उठा जब ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण संस्था ए बी सी ने एक वीडियो क्लिप जारी की जो उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र में स्थित डॉन डेल किशोर हिरासत केन्द्र की है।

यह वीडियो फ़ूटेज 2010-2014 के बीच की है जिसमें जेल के गार्ड 6 किशोर क़ैदियों की पिटाई करते, आंसू गैस सुंघाते, जेल की दीवार से टकराते, क़ैदियों के सिरों को हुड से छिपाते और उन्हें अर्ध या पूरी तरह नंगा करके कुर्सी पर बांधते दिखाई देते हैं।

 

यातना पर संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष प्रतिवेदक जुआन मेन्डेज़ ने गुरुवार को कहा, “सिर्फ़ वीडियो फ़ूटेज या मीडिया कवरेज के आधार पर कहना मुश्किल है लेकिन मेरे विचार में यह किसी भी हालात में एक चिंताजनक घटना है जो यातना, या निर्दयता, अमानवीय या अपमानजनक है।”

इस घटना से पर्दा उठते ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री मैल्कम टर्नबुल ने रॉयल कमीशन द्वारा व्यापक जांच के आदेश जारी किए हैं। रॉयल कमीशन की जांच को इस देश में बहुत अहमियत दी जाती है।

उत्तरी आस्ट्रेलिया के डार्विन शहर के एक हिरासत केन्द्र में अर्ध नग्न अवस्था में हुड पहने कुर्सी से बंधा किशोर

 

ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में बच्चों पर हुड के इस्तेमाल को फ़िलहाल रोक दिया गया है।

 

मानवाधिकार संगठन ‘सेव द चिल्ड्रेन’ ने कहा है कि यह जांच सिर्फ़ उत्तरी क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलिया में करायी जाए। (MAQ/N)