भारत और जापान के मध्य परमाणु समझौते की संभावना
भारत और जापान असैन्य परमाणु मुद्दे पर बड़ा समझौता कर सकते हैं।
भारतीय विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि दोनों ही देशों द्वारा इस तरह की संधि के मूल भाग की कानूनी और तकनीकी मसलों सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया गया है।
उनका कहना था कि 11 नवंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा में भारत कई मुद्दों पर चर्चा कर सकता है जिसमें भारत की ऊर्जा और परमाणु आवश्यकताएं मुख्य रहेंगी। सूत्रों का कहना है कि भारत की एनएसजी की सदस्यता के लिए जापान का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेगा।
दोनों देशों ने पिछले साल दिसंबर में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु उर्जा में सहयोग के लिए व्यापक समझौते की रूपरेखा तैयार की थी किन्तु कुछ तनकीकी और क़ानूनी मुद्दों के कारण समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके थे।
ज्ञात रहे कि भारतीय प्रधानमंत्री की जापान यात्रा की परिधि में जापान के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को मोदी से भेंट की। (AK)