शहबाज़ शरीफ़ फिर बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/world-i133910-शहबाज़_शरीफ़_फिर_बने_पाकिस्तान_के_प्रधानमंत्री
पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के नेता शहबाज़ शरीफ़ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए हैं।
(last modified 2024-03-03T09:34:56+00:00 )
Mar ०३, २०२४ १५:०४ Asia/Kolkata
  • शहबाज़ शरीफ़ फिर बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के नेता शहबाज़ शरीफ़ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए हैं।

पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री के भाई शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार 2 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। 

उनके मुक़ाबले में पीटीआई के नेता उमर अय्यूब ख़ान ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।  प्रधानमंत्री पद के चुनाव में शहबाज़ शरीफ़ को 201 वोट मिले जबकि उमर अय्यूब ख़ान को 92 वोट हासिल हुए।  इस प्रकार से शहबाज़ शरीफ़ के हाथों में एक बार फिर पाकिस्तान की कमान आ गई है। 

सोमवार को शहबाज़ शरीफ़, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।  इससे पहले भी शहबाज़ शरीफ अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर रह चुके हैं।

याद रहे कि पाकिस्तान में पिछले दिनों आम चुनाव हुए थे।  इन चुनावों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था।  बाद में नवाज़ शरीफ़ के दल ने पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन बनाकर सरकार बनाने का फैसला किया था।  गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज़ शरीफ़ मैदान में जबकि उनके मुक़ाबले में सुन्नी इत्तेहा काउंसिल के उम्मीदवार उमर अय्यूब ख़ान थे।