मुंबई में भारत ने चौथा टेस्ट और श्रृंखला जीती
https://parstoday.ir/hi/news/india-i31111-मुंबई_में_भारत_ने_चौथा_टेस्ट_और_श्रृंखला_जीती
मुंबई में भारत ने इंग्लैंड को चौथा टेस्ट हरा कर श्रृंखला भी जीत ली है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १२, २०१६ १६:३४ Asia/Kolkata
  • मुंबई में भारत ने चौथा टेस्ट और श्रृंखला जीती

मुंबई में भारत ने इंग्लैंड को चौथा टेस्ट हरा कर श्रृंखला भी जीत ली है।

मुंबई में खेले गए चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला तीन-शून्य से जीत ली है। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 195 रन पर ही सिमट गई। भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे, जिसे रविचन्द्रन अश्विन ने एक घंटे में ही झटक लिया। अश्विन ने इस मैच में 167 रन देकर बारह विकेट लिये।

 

विराट कोहली के दोहरे शतक और मुरली विजय और जयंत यादव के शतकों से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 400 रन के जवाब में 631 रन बनाए। विराट कोहली ने 235 रन बनाए। जयंत यादव और विराट कोहली के बीच रिकॉर्ड 241 रन की साझेदारी रही। नौवें स्थान पर शतक बनाने वाले जयंत पहले भारतीय खिलाड़ी रहे। कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ़ द मैच रहे। (HN)