भारत-नेपाल सीमा पर तनाव जारी, दो हताहत, दर्जनों घायल
(last modified Sat, 11 Mar 2017 04:16:27 GMT )
Mar ११, २०१७ ०९:४६ Asia/Kolkata
  • भारत-नेपाल सीमा पर तनाव जारी, दो हताहत, दर्जनों घायल

भारत- नेपाल सीमा पर दो दिन से जारी तनाव में लगभग 50 लोग घायल हो गये हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि नेपाली लोग भारतीयों पर हमले कर रहे हैं और उनकी दुकानें और वाहन जला रहे हैं जबकि एक भारतीय युवक के मारे जाने की भी सूचना है।

सूत्रों ने बताया कि दूसरे दिन भी नेपाल के उग्र प्रदर्शनकारियों ने लखीमपुर खीरी की बसही सीमा पर जमकर प्रदर्शन किए। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शनकारी विवादित ज़मीन पर पहुंचे और उन्होंने वहां अपना झंडा लगा दिया। उग्र भीड़ को तितर बितर करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों ने आंसू गैंस का प्रयोग किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शनकारी भारतीय सुरक्षा बलों पर पथराव कर रहे हैं जबकि भीड़ से फ़ायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है।

नेपाल से भागकर लखीमपुर की सीमा में पहुंचे पीलीभीत के एक युवक ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले बिहार के एक युवक की हमलावरों पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक नेपाली युवक की मौत हो गयी है। (AK)