नेपाली राष्ट्रपति पहले विदेशी दौरे पर नई दिल्ली पहुंचीं
-
नेपाली राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी
नेपाल की राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी 5 दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचीं।
वे अपने भारतीय समकक्ष प्रणव मुखर्जी के निमंत्रण पर भारत का दौरा कर रही हैं। बिध्या देवी की पिछले साल अक्तूबर में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह पहली विदेश यात्रा है।
नेपाली राष्ट्रपति दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान भारतीय नेताओं से भेंट करेंगी और एक व्यापारिक बैठक को संबोधित भी करेंगी। समझा जाता है कि इस बैठक का लक्ष्य भारतीय पूंजि निवेशकों को नेपाल में पूंजि निवेश के लिए प्रेरित करना है।
नेपाली राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी का मंगलवार को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा। उनके कार्यक्रमों में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात शामिल है।(MAQ/N)