भारत प्रशासित कश्मीर में तनाव, जनता के प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/india-i43296-भारत_प्रशासित_कश्मीर_में_तनाव_जनता_के_प्रदर्शन
भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों एक अन्य कश्मीरी युवा की हत्या के बाद कश्मीर में एक बार तनाव फैल गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०८, २०१७ १२:४४ Asia/Kolkata
  • भारत प्रशासित कश्मीर में तनाव, जनता के प्रदर्शन

भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों एक अन्य कश्मीरी युवा की हत्या के बाद कश्मीर में एक बार तनाव फैल गया है।

फ़्रान्स प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर, शोपियां और कई अन्य स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन करके भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों एक कश्मीरी युवा की हत्या की निंदा की। इस दौरान अनेक स्थानों पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी, भारतीय सुरक्षा बलों के अत्याचारों की निंदा करते हुए कश्मीरियों के अधिकारों की बहाली की मांग कर रहे हैं।

 

ज्ञात रहे कि पिछले साल भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों हिज़्बुल मुजाहेदीन के कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद से कश्मीर में तनाव और अशांति व्याप्त है। तब से लेकर अब तक कश्मीर में 170 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि हज़ारों अन्य घायल हुए हैं। (HN)