कश्मीर की जनता के समर्थन में फिर महातीर मोहम्मद सामने आए
https://parstoday.ir/hi/news/india-i83154-कश्मीर_की_जनता_के_समर्थन_में_फिर_महातीर_मोहम्मद_सामने_आए
मलेशिया के प्रधान मंत्री ने एक बार फिर भारत नियंत्रित कश्मीर की जनता का समर्थन करने पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०२० १६:०९ Asia/Kolkata
  • कश्मीर की जनता के समर्थन में फिर महातीर मोहम्मद सामने आए

मलेशिया के प्रधान मंत्री ने एक बार फिर भारत नियंत्रित कश्मीर की जनता का समर्थन करने पर बल दिया है।

रोयटर्ज़ के मुताबिक़, महातीर मोहम्मद ने कश्मीर की मुसलमान जनता का समर्थन करने पर भारत द्वारा मलेशिया से पाम ऑयल की ख़रीदारी पर पाबंदी का बुधवार को ज़िक्र करते हुए कहा कि इन पाबंदियों से कश्मीर की जनता के संबंध में उनके विचार नहीं बदलेंगे और मलेशिया की सरकार, नई दिल्ली के अपराध के ख़िलाफ़ कश्मीर की पीड़ित जनता के साथ है।

मलेशिया के प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत की ओर से पाम ऑयल पर पाबंदी से नई दिल्ली-कुआलालंपूर के बीच संबंध कमज़ोर हो सकते हैं।

मलेशिया के प्रधान मंत्री महातीर मोहम्मद ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने भाषण में भारत नियंत्रित कश्मीर की जनता का समर्थन किया था जिस पर नई दिल्ली ने एतेराज़ किया था।

भारत ने वर्षों से कश्मीर में लाखों सैनिक तैनात कर रखे हैं और पिछले 3 दशकों के दौरान उसने दसियों हज़ार लोगों की हत्या की है।

कश्मीर की जनता चाहती है कि इस इलाक़े की स्थिति के निर्धारण के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव लागू हो, लेकिन भारत सरकार इस प्रस्ताव के लागू होने का हमेशा विरोध करती है। (MAQ/N)