यूरोप में कितने प्रतिशत मुसलमान नस्लवाद का शिकार हैं?
(last modified Wed, 29 Jan 2025 09:09:26 GMT )
Jan २९, २०२५ १४:३९ Asia/Kolkata
  • यूरोप में कितने प्रतिशत मुसलमान नस्लवाद का शिकार हैं?
    यूरोप में कितने प्रतिशत मुसलमान नस्लवाद का शिकार हैं?

पार्सटुडे – मूल व मौलिक अधिकारों के लिए यूरोपीय संघ की एजेंसी ने घोषणा की कि आज यूरोपीय संघ में हर दो में से एक मुसलमान, "रोज़मर्रा की जिंदगी में नस्लवाद और भेदभाव" का शिकार है।

एक सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक, यूरोपियन यूनियन एजेंसी फॉर फंडामेंटल राइट्स ने स्वीकार किया कि यूरोप में नस्लीय भेदभाव का अनुभव करने वाले मुसलमानों की संख्या 2016 में 39 प्रतिशत से बढ़कर 47 प्रतिशत हो गई है।

पार्सटुडे के मुताबिक, इस यूरोपीय एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, इस्लामोफ़ोबिया के सबसे ज़्यादा आंकड़े यानी 71 प्रतिशत, ऑस्ट्रिया में देखे गए हैं, इसके बाद जर्मनी और फिनलैंड का नंबर आता है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 39 प्रतिशत मुसलमानों को नौकरी की तलाश करते समय भेदभाव का अनुभव होता है, साथ ही कार्यस्थल पर 35 प्रतिशत को भेदभाव का अनुभव होता है जो 2016 में 31 प्रतिशत और 23 प्रतिशत से बढ़ गया है।

यह आंकड़ा उन महिलाओं के लिए अधिक गंभीर है जो अन्य महिलाओं की तुलना में हिजाब और इस्लामी कपड़े पहनती हैं। इसका मतलब यह है कि 45 प्रतिशत मामलों में, नौकरी की तलाश करते समय उन्हें भेदभाव का अनुभव होता है।

साथ ही, पांच में से दो मुस्लिम, यानी लगभग 41 प्रतिशत, नियोक्ताओं को नौकरी पर रखने और नौकरी की स्थिति पर क़ब्ज़ा करने के लिए गैर-मुस्लिम प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पेशेवर और विशिष्ट क्षमताएं रखते हैं।

ज्ञात रहे कि यूरोपीय संघ के नागरिकों के इस्लामोफ़ोबिक व्यवहार में न केवल धर्म शामिल है बल्कि यूरोपीय मुस्लिम आबादी की त्वचा का रंग और जातीय या पलायन पृष्ठभूमि भी शामिल है।

यूरोपीय संघ एजेंसी फॉर फंडामेंटल राइट्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त सर्वेक्षण में उत्तरदाताओं में से एक तिहाई ने कहा कि वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण अपार्टमेंट खरीद या किराए पर नहीं ले सकते।

इसके आधार पर, भेदभाव की वजह से, यूरोप में 31 प्रतिशत मुस्लिम परिवार, दूसरे शब्दों में, इस महाद्वीप में रहने वाले ग़ैर-मुस्लिमों की संख्या से लगभग दोगुनी संख्या में, अपनी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: मुसलमान, यूरोप, मुस्लिम विरोधी दंगे, मुस्लिम विरोधी हमले, यूरोप में नस्लभेद, यूरोप में नस्लवाद

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।