ट्रम्प के भारत दौरे का विरोध
भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के विरोध में व्यापक प्रदर्शन होंगे।
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार सीताराम येचुरी का कहना है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक दिल्ली और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में डोनल्ड ट्रम्प के दौरे के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
उनका कहना था कि अमरीकी सरकार भारत पर अधिक से अधिक वस्तुओं के आयात पर दबाव डाल रही है और इसको उन्होंने कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति और सीएए जैसे क़ानूनों के बारे में मोदी सरकार के फ़ैसलों जैसे विषयों से सशर्त किया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी का कहना था कि भारत अरबों डाॅलर के हथियार और सैन्य उपकरण अमरीका से ख़रीदने के प्रयास में है जो अमरीकी अर्थव्यवस्था के हित में और देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है। (AK)