हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए
https://parstoday.ir/hi/news/india-i87013-हंदवाड़ा_में_सीआरपीएफ_के_तीन_जवान_मारे_गए
हंदवाड़ा में पिछले 48 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षा बलों पर दूसरा हमला किया गया जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०४, २०२० २१:३४ Asia/Kolkata
  • हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए

हंदवाड़ा में पिछले 48 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षा बलों पर दूसरा हमला किया गया जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए।

भारत नियंत्रित जम्मू व कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में सोमवार को  अलगाववादियों ने फिर भारत के सुरक्षाबलों पर हमला किया है।  इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान मारे गए।संचार माध्यमों के अनुसार अलगाववादियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग कर दी।  बताया जा रहा है कि इस हमले में शामिल एक अलगाववादी को मार गिराया गया।  प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अलगावादियों के एक दल ने सोमवार की शाम काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर फायरिंग की थी। इस गोलीबारी के बाद हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने एक हमलावर को मार गिराया।

इस हमले के बाद सेना ने सर्च अभियान आरंभ कर दिया है।  ज्ञात रहे कि इससे पहले शनिवार रात हुई मुठभेड़ में आर्मी के कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।