भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच सुरक्षा सहित 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
https://parstoday.ir/hi/news/india-i87939-भारत_ऑस्ट्रेलिया_के_बीच_सुरक्षा_सहित_7_महत्वपूर्ण_समझौतों_पर_हस्ताक्षर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑनलाइन शिखर वार्ता के बाद सुरक्षा सहित सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०४, २०२० १५:५१ Asia/Kolkata
  • भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच सुरक्षा सहित 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑनलाइन शिखर वार्ता के बाद सुरक्षा सहित सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

भारत के विदेशमंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के बीच शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सैन्य ठिकानों और सैन्य उपकरणों तक पहुंच के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने सिविल न्यूक्लियर सहयोग में विस्तार पर भी सहमति व्यक्त की है। दोनों देशों के संयुक्त घोषणा पत्र में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों पर आधारित स्वतंत्र नौवहन को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई गयी है।

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवा, कारोबार और रक्षा क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों को और मज़बूत बनाने पर चर्चा की।

ऑनलाइन शिखर वार्ता में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नई दिल्ली का मानना है कि दोनों देशों के संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह उपयुक्त मौक़ा है और अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए हमारे पास असीम संभावनाएं हैं।

उनका कहना था कि हम को इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है कि हमारे संबंध कैसे अपने क्षेत्र और विश्व के लिए एक 'स्थिरता का कारक बनें और किसी प्रकार हम मिल कर वैश्विक बेहतरी के लिए कार्य कर सकते हैं। (AK)