पाकिस्तान ने किया 2 भारतीय जासूसों को गिरफ़्तार करने का दावा
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने गिलगित बल्तिस्तान से 2 लोगों को गिरफ़्तार किया और उनके भारतीय जासूस होने का दावा किया है।
गिरफ़्तार हुए लोगों के पास से भारतीय करेंसी, आई कार्ड और दस्तावेज़ क़ब्ज़े में लेने का दावा किया गया।
गिलगित के एसएसपी राजा मिर्ज़ा हसन ने कथित जासूसों को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मीडिया के सामने पेश किया।
एसएसपी राजा मिर्ज़ा हसन ने दावा किया कि दोनों का संबंध भारत नियंत्रित कश्मीर से है और उन्हें जासूसी के लिए ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजा गया था।
एसएसपी राजा मिर्ज़ा हसन ने कहा कि दोनों को गिलगित बल्तिस्तान में एलओसी पार करने के बाद फ़ौरन ही गिरफ़्तार कर लिया गया था।
इन गिरफ़्तार हुए लोगों की पहचान नूर मोहम्मद वानी और फ़ीरोज़ अहमद लोन बतायी गयी है और इनका भारत नियंत्रित कश्मीर के बांदीपूरा की गुरेज़ तहसील के अछूरा गाँव से संबंध होने का दावा किया गया। (MAQ/N)