ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डीन जोन्स का मुंबई में निधन
59 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ तथा मशहूर कॉमेंटेटर डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है।
उनकी मौत पर स्टार इंडिया ने एक बयान जारी कर कहाः हम दुख के साथ बता रहे हैं कि डीन मेर्विन जोन्स एएम अब दुनिया में नहीं रहे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।
बयान में आगे कहा गया है कि जोन्स इस खेल के सबसे महान दूतों में से एक थे। वह हमेशा नए टैलेंट की खोज और उन्हें संवारने में आगे रहते थे। वह कमेंट्री के चैंपियन थे।
डीन जोन्स का शुमार ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ों में होता है। उन्होंने अपने शानदार कैरियर में कुल 52 टेस्ट खेलकर 3,631 रन और 11 शतक लगाए थे, जबकि 164 वन डे मैच खेले थे।
भारत के ख़िलाफ़ 1986-87 में मद्रास में खेली गई उनकी 210 रन की पारी उनकी सबसे यादगार पारियो में से एक है।
डीन जोन्स एक शानदार क्रिकेटर के अलावा अपनी उम्दा कमेंट्री के लिए भी जाने जाते थे। कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कमेंट्री की। इस साल आईपीएल में भी वो कमेंट्री कर रहे थे। हालांकि कमेंट्री के दौरान एकबार उनपर नस्लभेद के आरोप भी लगे थे।
उन्होंने साल 2006 में दक्षिण अफ़्रीक़ा के क्रिकेटर हाशिम अमला को आतंकवादी कह दिया था। msm