एयर एशिया ने भारत में निवेश ख़त्म करने के इशारे दिए
मलेशिया के एयर एशिया समूह ने संकेत दिया है कि वह भारत में साझे में चल रही अपनी विमानन सेवा कंपनी से निकल सकता है।
समूह ने कहा कि वह सस्ती सेवाएं देने वाली एयर एशिया इंडिया में अपने निवेश की समीक्षा कर रहा है क्योंकि इसमें उसका ‘नक़द धन डूबता जा रहा है और इससे उस पर वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है
एयर एशिया इंडिया में टाटा समूह स्थानीय हिस्सेदार है। छह साल से अधिक समय से चल रही इस कंपनी के लिए कुछ समय से कारोबार में चुनौती बढ़ गयी है।
बीते मंगलवार को एयर एशिया समूह ने एक बयान में कहा कि उसे विश्वास है कि वह वर्तमान परिस्थितियों से विश्व में अपने अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक मज़बूती और तेज़ी से उबरने में सफल होगा। समूह ने कहा कि उसे जापान और भारत में अपने कारोबार को लेकर अधिक चिंता है।
एयर एशिया समूह के अध्यक्ष बो. लिंगम ने बयान में कहा कि जापान और भारत में हमारी कंपनियों में नक़द धन डूबता जा रहा है जिससे समूह बहुत अधिक वित्तीय तनाव में है। समूह इन बाजारों में अपनी लागत में कमी करने और डूब रहे नक़द धन पर काबू पाने को प्राथमिकता दे रहा है।
ज्ञात रहे कि कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन और भारत के साथ विभिन्न देशों में विमान सेवाओं का संचालन रद्द करने के कारण विमानन क्षेत्र को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए