किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को फिर ठुकराया, दी कड़ी चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/india-i93293
दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 28 दिनों से जमे हज़ारों किसानों ने एक बार फिर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २३, २०२० १९:०५ Asia/Kolkata
  • किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को फिर ठुकराया, दी कड़ी चेतावनी

दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 28 दिनों से जमे हज़ारों किसानों ने एक बार फिर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को हास्यास्पद और खोखला बताया है और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आग से न खेले। किसान नेताओं ने कहा है कि वे कृषि कानूनों में संशोधन नहीं, बल्कि क़ानून रद्द करने की मांग दोहराते हैं। किसान संगठनों का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर जो प्रस्ताव सरकार की ओर से आया है उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ठोस प्रस्ताव लिखित में भेजे और खुले मन से बातचीत के लिए बुलाए। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार लगातार तथाकथित किसान नेताओं और संगठनों के साथ बातचीत कर रही है, जो हमारे आंदोलन से बिल्कुल भी जुड़े हुए नहीं हैं और यह हमारे आंदोलन को तोड़ने का प्रयास है।

 

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार कक्का ने कहा है कि हम सरकार से ठोस बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि हम गृह मंत्री अमित शाह को पहले ही बता चुके हैं कि प्रदर्शनकारी किसान, संशोधनों को स्वीकार नहीं करेंगे और सरकार को अपना हठधर्मी रवैया छोड़ कर किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए