दुश्मनों से मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र विजयी हैः राष्ट्रपति रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i100358-दुश्मनों_से_मुक़ाबले_में_ईरानी_राष्ट्र_विजयी_हैः_राष्ट्रपति_रूहानी
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने चुनावों में जनता की भारी उपस्थिति को दुश्मनों के मुकाबले में ईरानी राष्ट्र के विजय का कारण बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १९, २०२१ १७:४० Asia/Kolkata
  • दुश्मनों से मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र विजयी हैः राष्ट्रपति रूहानी

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने चुनावों में जनता की भारी उपस्थिति को दुश्मनों के मुकाबले में ईरानी राष्ट्र के विजय का कारण बताया है।

राष्ट्रपति रूहानी ने आज ट्वीट करके चुनावों में जनता की भारी भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि जनता की भारी भागीदारी आश्चर्यचकित करने वाली बड़ी राजनीतिक व निर्णायक घटना है और यह इस बात की सूचक है कि ईरानी जनता ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता की आवाज़ पर लब्बैक कहा है और इस्लामी व्यवस्था के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी रह. और शहीदों की आकांक्षाओं के प्रति वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि दुश्मनों का मनोवैज्ञानिक युद्ध न केवल ईरानी राष्ट्र की भव्य उपस्थिति में बाधा नहीं बन सका बल्कि वह दुश्मनों की शर्मीन्दगी और अधिक निराशा का कारण बनी और इस उपस्थिति ने दर्शा दिया कि जनता ने वर्चस्ववादियों के कार्यक्रमों पर पानी फेर दिया है।

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने दुश्मनों के दबावों और आर्थिक युद्ध के मुकाबले में ईरानी राष्ट्र के धैर्य व प्रतिरोध की सराहना की और कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस संवेदनशील समय में जनता की भारी उपस्थिति से ज़िम्मेदारी अधिक हो जाती है और समस्त संभावनाओं से लाभ उठाकर जनता की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिये। MM