ईरान और क़तर के विदेश मंत्रियों की तेहरान में मुलाक़ात
(last modified Sun, 25 Jul 2021 12:42:45 GMT )
Jul २५, २०२१ १८:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान और क़तर के विदेश मंत्रियों की तेहरान में मुलाक़ात

रविवार को तेहरान में ईरान और क़तर के विदेश मंत्रियों ने मुलाक़ात की है।

ईरानी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने तेहरान में अपने क़तरी समकक्ष मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान आले सानी से मुलाक़ात की और आपसी दिलचस्पी के मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

सूत्रों का कहना है कि इस मुलाक़ात में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने विशेष रूप से ताज़ा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया है। msm