आशूरा, न्याय के लिए आज भी एक पाठ हैः रईसी
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि करबला की घटना, इमाम इुसैन से श्रद्धा रखने वालों के लिए अब भी एक पाठ के समान है।
इब्राहीम रईसी ने कहा कि समाज की समृद्धि ओर गरिमा के लिए हमें इमाम हुसैन की जीवन शैली के आधार पर प्रयास करने चाहिए।
राष्ट्रपति का कहना था कि मानव समाज मेंं परिवर्तन, इमाम हुसैन के नाम से जुड़ चुका है। उन्होंने कहा कि करबला के शहीदों का ख़ून पूरे विश्व में दिन-प्रतिदिन परिवर्तन पैदा करेगा। रईसी के अनुसार आशूरा आज भी जीवित है जिसका के बहुत ही स्पष्टि जलवा, ईरान की इस्लामी क्रांति है।
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि धर्म के दुश्मनों की इच्छा यह थी कि करबला की घटना को इतिहास से हमेशा के लिए मिटा दिया जाए किंतु ईश्वर की कृपा से यह, इतिहास की एक अति महत्वपूर्ण घटना में परिवर्तित हो गई जिसके आधार पर बहुत सी क्रांतियां आईं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए