इराक़ी प्रधानमंत्री पहुंचे तेहरान, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
(last modified Sun, 12 Sep 2021 06:58:48 GMT )
Sep १२, २०२१ १२:२८ Asia/Kolkata
  • इराक़ी प्रधानमंत्री पहुंचे तेहरान, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

इराक़ी प्रधानमंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ईरानी अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार की सुबह तेहरान पहुंचे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी रविवार को एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान पहुंचे हैं। इराक़ी प्रधानमंत्री अपनी ईरान यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ईरानी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

बग़दाद बैठक के लक्ष्यों को लेकर चर्चा, दोनों देशों के बीच ऊर्जा संबंधित मुद्दे को लेकर बातचीत, बग़दाद में ईरान और सऊदी अरब के बीच जारी वार्ता को लेकर चर्चा, सुरक्षा और दोनों देशों के बीच संयुक्त सहयोग के महत्व पर वार्ता और आतंकवादी गुटों से मुक़ाबला यह वह महत्वपूर्ण विषय हैं कि जो इराक़ी प्रधानमंत्री की तेहरान यात्रा के दौरान बातचीत का केंद्र बना रहेगा।

इस बीच इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहल्लुम या अरबईन के मौक़े पर इराक़ पहुंचने वाले ईरानी श्रद्धालुओं के कोटे में वृद्धि को लेकर भी दोनों देशों के बीच कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा ईरान के महान योद्धा शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या में अमेरिकी सेना के आपराधिक कृत्य के ख़िलाफ़ जारी क़ानूनी कार्यवाही के संबंध में भी विशेष तौर पर चर्चा की जाएगी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए