रूस पहुंचे विदेशमंत्री, क्षेत्र के बिगड़े हालात पर होगी महत्वपूर्ण चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि रूस से आशा है कि वह संभावित रूप से सीमाओं के परिवर्तन, आतंकवादियों की उपस्थिति और क्षेत्र में अतिग्रहण ज़ायोनी शासन की ओर से क्षेत्र के हालात को ख़राब करने से संबंधित इस्राईल की हरकतों और कार्यवाहियों से होशियार रहे।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री हुसै अमीर अब्दुल्लाहियान ने जो रूसी विदेशमंत्री के निमंत्रणए पर कल रात मास्को पहुंचे, पत्रकारों से बात करते हुए इस सवाल के जवाब कि काकेशिया की स्थिति के बारे में रूस के दृष्टिकोण और अभीतक रूस ने इस संबंध में अपने दृष्टिकोण का एलान नहीं किया और क्या रूस के विदेशमंत्री से होने वाली मुलाक़ात में इस विषय पर वार्ता की जाएगी, कहा कि बुधवार को रूस के विदेशमंत्री से मुलाक़ात में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के विदेशमंत्री इस दौरे में रूसी अधिकारियों के साथ संयुक्त परमाणु समझौते सहित द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय मामलों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे जबकि रूस के विदेशमंत्राल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान के विदेशमंत्री के मास्को दौरे के दौरान आतंकवाद के ख़तरों, मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने और झड़पों के बाद अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निमाण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता, सीरिया के मामले को हल करने में तेहरान और मास्को के सैद्धांतिक नज़रिए और परमाणु समझौते की बहाली की वार्ता फिर से शुरू करने तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!