ईरानी महिला विश्व पैरा-टेनिस समिति की अध्यक्षता की कुर्सी पर बैठीं
-
सीमा लीमोची, ईरान की राष्ट्रीय पैरा-टेनीस टीम की मुख्य कोच
पार्स टुडे – ईरानी महिला सीमा लीमोची को विश्व पैरा-टेनीस समिति की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्स टुडे के अनुसार हाल ही में चीन के चेंगदू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) की कार्यकारी बोर्ड बैठक के दौरान विभिन्न समितियों के स्थायी और अंतरिम अध्यक्षों की सूची को मंज़ूरी दी गई। इसी बैठक में ईरान की सीमा लीमोची को विश्व पैरा-टेनी समिति की अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह नियुक्ति ITTF की नई संरचना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विशेषज्ञ समितियों के भीतर परामर्श और तकनीकी प्रक्रियाओं को मजबूत करना है। यह पद ITTF की पैरा-टेनीस समिति की परिषद द्वारा 2025 से 2029 की अवधि के लिए अंतिम निर्णय होने तक वैध रहेगा।
ITTF की पैरा-टेनीस समिति विकलांग व्यक्तियों के खेलों के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण विशेषज्ञ संस्थाओं में से एक है, और इस समिति की अध्यक्षता वैश्विक स्तर पर इस खेल से संबंधित नीतियों, विकास कार्यक्रमों और निगरानी में अत्यंत प्रभावशाली भूमिका रखती है। mm