ईरानी नौसेना का स्क्वाड्रन ओमान पहुंचा, जनिए क्यों?
Oct १७, २०२१ २०:५४ Asia/Kolkata
ईरानी नौसेना का एक स्क्वाड्रन, सद्भावना के दौरे पर ओमान की बंदरगाह सोलाला पहुंच गया है।
ईरानी नौसेना के कमान्डर एडमिरल शहराम ईरानी ने बताया कि खुले समुद्रों में ईरान के संपर्क रास्तों और जहाज़रानी की रक्षा, ऐसे समुद्री मिशन भेजने का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि ईरानी नौसेना का स्क्राड्रन, शांति, मित्रता और सुरक्षा का संदेश लेकर ओमान की सोलाला बंदरगाह पर पहुंचा और इसका लक्ष्य दोनों देशों के बीच समुद्री और सैन्य संबंधो को मज़बूत बनाना है।
ईरानी नौसेना के कमान्डर एडमिरल शहराम ईरानी ने बताया कि नौसेना की रैपिड एक्शन सेना ने पिछले कुछ दिन के दौरान अदन की खाड़ी में 5 ईरानी समुद्री जहाज़ों को समुद्री डकैतों के हमले से बचाया था। (AK)