आईएईए को ईरान की चेतावनी, जानकारी लीक हुई तो होंगे गंभीर परिणाम
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा कि आईएईए ने ईरान की ख़ुफिया जानकारी दूसरों को लीक करना शुरू कर दिया है और इसे जल्द से जल्द समाप्त करना होगा, अन्यथा ईरान आवश्यक क़दम उठाएगा।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने ने एक इंटर्व्यू में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की ओर से ईरान के परमाणु कार्यक्रमों की जानकारियों के लीक किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि आईएईए कभी-कभी ऐसी रिपोर्टें जारी करता है जिनमें कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें सामने नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा बदलाव होता है तब ऐसी रिपोर्ट जारी की जाती है। इसी तरह किसी देश की परमाणु प्रौद्योगिकी गतिविधियों की जानकारियों का लीक करना और उसका प्रसार करना अस्वीकार्य कार्य है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कमालवंदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने लंबे समय से इन सिद्धांतों का पालन नहीं किया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा कि हमने अलग-अलग परिस्थितियों में और समय पर इस संबंध में कई बार अपना विरोध दर्ज कराया है और अंतिम बार पिछले फ़रवरी महीने में हमने एक पूरी व्याख्यात्मक टिप्पणी दी थी कि यह आईएईए ईरान की सूक्ष्म तकनीकी गतिविधियों को क्यों प्रकाशित करता है? उन्होंने कहा कि आईएईए दो प्रमुख कार्यों के लिए ज़िम्मेदार है, जिनमें से एक यह सुनिश्चित करना है कि सदस्य देशों की गतिविधियां शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हों और दूसरा बिंदु शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए इन देशों की गतिविधियों का समर्थन करना है, लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आईएईए ने ईरान के संबंध में इसपर बहुत कम ही अमल किया है। बहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की वेबसाइट पर नज़र डालें तो पता चलता है कि अन्य देशों के संबंध ऐसा नहीं हुआ है। आईएईए की साइट पर इतनी विस्तार के साथ कोई रिपोर्ट नहीं है हालांकि एजेंसी की साइट तक सदस्य देशों की पहुंच ही सीमित है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए