ईरान ने अमरीका और पश्चिम को दिया टकराव से बचने का मंत्र
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i105876-ईरान_ने_अमरीका_और_पश्चिम_को_दिया_टकराव_से_बचने_का_मंत्र
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि वार्ता में प्रगति के लिए समस्त पक्षों को परमाणु समझौते में वापस लौटने की ज़रूरत है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Nov १२, २०२१ १३:४१ Asia/Kolkata
  • ईरान ने अमरीका और पश्चिम को दिया टकराव से बचने का मंत्र

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि वार्ता में प्रगति के लिए समस्त पक्षों को परमाणु समझौते में वापस लौटने की ज़रूरत है।

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी के यूरोप के दौरे की ओर संकेत करते हुए ट्वीट किया कि विएना वार्ता में प्रगति के लिए समस्त पक्षों को परमाणु समझौते में वापस लौटने की ज़रूरत है।

उन्होंने लिखा कि अली बाक़िरी परमाणु समझौते के बारे में तीनों यूरोपीय देशों से विचार विमर्श और यूरोप के साथ ईरान के द्विपक्षीय संबंधों के बारे में वार्ता के लिए यूरोपीय देशों के दौरे पर हैं और अब तक वह फ़्रांसीसी और जर्मन अधिकारियों से मुलाक़ात भी कर चुके हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान ने एलान किया है कि वह विएना वार्ता में प्रगति के आधार पर आगे बढ़ना चाहता है और गतिरोध के इरादे से वार्ता प्रक्रिया को दोबारा शुरू नहीं करना चाहता।

तेहरान ने बारम्बार एलान किया है कि पश्चिमी पक्ष अगर विश्वास बहाली चाहता है तो उसे चाहिए कि जिस बात का उसने वादा किया था लेकिन अमल नहीं किया था, उसे पूरा करके दिखाए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए