इराक़ची: यूरोपीय ट्रोइका स्नैपबैक गेम में नहीं जीतेगा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i140162-इराक़ची_यूरोपीय_ट्रोइका_स्नैपबैक_गेम_में_नहीं_जीतेगा
पार्स टुडे - इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने जेसीपीओए के सदस्य तीन यूरोपीय देशों (इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी) द्वारा स्नैपबैक मैकेनिज़्म को सक्रिय करने की कार्रवाई को क़ानूनी और राजनीतिक वैधता से ख़ाली क़रार दिया है।
(last modified 2025-09-26T10:45:33+00:00 )
Sep २६, २०२५ १६:१३ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची
    ईरानी विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची

पार्स टुडे - इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने जेसीपीओए के सदस्य तीन यूरोपीय देशों (इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी) द्वारा स्नैपबैक मैकेनिज़्म को सक्रिय करने की कार्रवाई को क़ानूनी और राजनीतिक वैधता से ख़ाली क़रार दिया है।

पार्स टुडे के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची ने इंडोनेशियाई अखबार "जकार्ता पोस्ट" में प्रकाशित एक नोट में, तीन यूरोपीय देशों द्वारा स्नैपबैक को सक्रिय करने की कार्रवाई की निंदा की और लिखा: "इस खेल को शुरू करके, यूरोपीय ट्रोइका ने यूरोप की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और स्थिति के लिए कई नकारात्मक परिणाम पैदा किए हैं। इस खेल में, तीनों यूरोपीय देश न केवल मैदान नहीं जीत पाएँगे, बल्कि भविष्य की कूटनीतिक प्रक्रियाओं से भी बाहर हो जाएँगे।

 

ईरानी विदेश मंत्री ने तीनों यूरोपीय देशों के इस कदम को यूरोप की अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता और 2015 के परमाणु समझौते के लिए एक गंभीर खतरा माना और कहा: जो देश अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन करते हैं, वे उस समझौते से लाभ नहीं उठा सकते जिसे उन्होंने कमज़ोर किया है।

इराक़ची ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि ईरान अपनी संप्रभुता, अधिकारों या सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा, आगे कहा: अगर हटाए गए प्रतिबंध वापस आ जाते हैं, तो ईरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ अपने सहयोग को समाप्त मान लेगा। (AK)

 

कीवर्ड्ज़:  ईरान, पिज़िश्कियान, राष्ट्रपति, तेहरान, अमरीका, संयुक्त राष्ट्र संघ, महासभा

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।