ईश्वर की ओर ध्यान देना आज अधिक ज़रूरी हो चुका हैः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i106314-ईश्वर_की_ओर_ध्यान_देना_आज_अधिक_ज़रूरी_हो_चुका_हैः_रईसी
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि वर्तमान समय में मानव समाज के लिए ईश्वर और आध्यात्म की ओर ध्यान देना बहुत ज़रूरी हो चुका है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २३, २०२१ १८:२७ Asia/Kolkata
  • ईश्वर की ओर ध्यान देना आज अधिक ज़रूरी हो चुका हैः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि वर्तमान समय में मानव समाज के लिए ईश्वर और आध्यात्म की ओर ध्यान देना बहुत ज़रूरी हो चुका है।

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने मंगलवार को तेहरान में वैटिकन के राजदूत से भेंट की।

उन्होंने कहा कि इस समय विश्व की जो स्थिति है उसको देखते हुए किसी एक देश को नहीं बल्कि पूरे मानव समाज को आध्यात्म की ओर रुख़ करना चाहिए।  सैयद इब्राहीम रईसी के अनुसार क़ुरआनी शिक्षाओं के अनुसार इब्राहीमी धर्म के अनुयाई होने के नाते हमारे बीच एकता और एकजुटता होनी चाहिए।

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि इस दौर में जो लोग संसार में अत्याचार करते हैं वे अगर ईसा मसीह की शिक्षाओं की ओर ध्यान दें तो फिर वह यह बुरा काम कभी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संदर्भ में वैटिकन प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि ईसा मसीह और पैग़म्बरे इस्लाम की शिक्षाओं के बारे में बैठकर शास्त्रार्थ किया जाए ताकि दृष्टिकोण एक-दूसरे के निकट आ सकें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए