सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने से कम पर राज़ी नहीं होंगेः ईरान
(last modified Fri, 03 Dec 2021 11:19:17 GMT )
Dec ०३, २०२१ १६:४९ Asia/Kolkata
  • सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने से कम पर राज़ी नहीं होंगेः ईरान

आयतुल्लाह ख़ातमी का कहना है कि ईरानी राष्ट्र, सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने से कम पर किसी भी स्थिति में राज़ी नहीं होगा।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातमी ने यह बात आज जुमे के ख़ुत्बे में कही।  उन्होंने कहा कि वियेना के लिए ईरान ने बहुत ही अनुभवी शिष्टमण्डल भेजा है।

अहमद ख़ातमी के अनुसार ईरान का शिष्टमण्डल अनुभवी होने के साथ ही बहुत वीर है जो अन्तिम समय तक सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने के लिए संघर्ष करता रहेगा।  उन्होंने कहा कि वियेना गए ईरानी शिष्टमण्डल ने बहुत ही स्पष्ट ढंग से अपनी नीतियों को पेश किया है।

इसस पहले गुरूवार को ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार कह चुके है कि किसी भी दबाव में आकर ईरान कोई समझौता नहीं करेगा।  अली बाक़ेरी कनी ने बताया कि यूरेनियम संवर्घन कार्यक्रम के बारे में ईरान, किसी भी प्रकार के दबाव में आकर समझौता करने वाला नहीं है।

ईरानी शिष्टमण्डल के बारे में विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बल भी कहा है कि विएना में ईरानी प्रतिनिधिमंडल, तर्कसंगत, मज़बूत, गंभीर और परिणामदायक वार्ता का प्रयास कर रहा है।  उनका कहना था कि पश्चिम अगर अपनी सद्भावना सिद्ध करेगा तो अच्छा समझौता हो सकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए