प्रतिबंध हटाकर ही अमरीका परमाणु समझौते में वापस आ सकता हैः अब्दुल्लाहियान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i106848-प्रतिबंध_हटाकर_ही_अमरीका_परमाणु_समझौते_में_वापस_आ_सकता_हैः_अब्दुल्लाहियान
अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि जेसीपीओए में वापसी के लिए अमरीका के पास प्रतिबंधों को हटाने के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०७, २०२१ १४:४२ Asia/Kolkata
  • प्रतिबंध हटाकर ही अमरीका परमाणु समझौते में वापस आ सकता हैः अब्दुल्लाहियान

अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि जेसीपीओए में वापसी के लिए अमरीका के पास प्रतिबंधों को हटाने के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि प्रतिबंध हटाए बिना अमरीका की जेसीपीओए में वापसी संभव नहीं है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने एक साक्षात्कार मेंं कहा कि पश्चिम अपने वचनों को पूरा नहीं कर रहा है उसके बाजवूद ग़ैर क़ानूनी और एकपक्षीय प्रतिबंधों को हटवाने के लिए ईरान ने सद्भावना का प्रदर्शन किया है।  उन्होंने कहा कि हम अब भी सार्थक वार्ता के पक्ष में हैं।

ईरान के विदेशमंत्री का कहना था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम का मुद्दा इसलिए उठा क्योंकि अमरीका ने जेसीपीओए को नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास किये।

याद रहे कि ईरान के विरुद्ध अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को हटाने के उद्देश्य से 29 नवंबर से विेयना में परमाणु वार्ता आरंभ हुई थी।  इस वार्ता में ईरान की ओर से अमरीकी प्रतिबंधों को हटाने और सामने वाले पक्ष की ओर से परमाणु वचनों को पूरा करने के बारे में प्रस्ताव पेश किये गए।

ईरान के साथ वार्ता करने वाले गुट चार धन एक अर्थात जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन ने घोषणा की है कि ईरान को ठोस जवाब देने के लिए वार्ता में भाग लेने वाले शिष्टमण्डलों को अवसर दिया गया है कि वे अपनी राजधानियों में जाकर इस बारे मे विचार-विमर्श करें।  इस विचार- विमर्श के बाद वियना में पुनः वार्ता आरंभ होगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए