अमरीकी प्रतिबंध, चाबहार बंदरगाह पर लागू नहीं होतेः जयशंकर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i107048-अमरीकी_प्रतिबंध_चाबहार_बंदरगाह_पर_लागू_नहीं_होतेः_जयशंकर
भारत के विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान की चाबहार बंदरगाह, व्यापारिक ट्रांज़िट के लिए सर्वोत्तम स्थान है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १२, २०२१ २३:५६ Asia/Kolkata
  • अमरीकी प्रतिबंध, चाबहार बंदरगाह पर लागू नहीं होतेः जयशंकर

भारत के विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान की चाबहार बंदरगाह, व्यापारिक ट्रांज़िट के लिए सर्वोत्तम स्थान है।

भारत के विदेशमंत्री ने ईरान की चाबहार बंदरगाह को क्षेत्रीय व्यापार के लिए ट्रांज़िट का केन्द्र बताया है।

सुब्रहमणयम जयशंकर ने चाबहार बंदरगाह के विस्तार को लेकर ईरान के साथ सहयोग के संदर्भ में कहा कि क्षेत्रीय व्यापार के लिए यह ट्रांज़िट का केन्द्र है।

उन्होंने कहा कि यह उन देशों के लिए बहुत ही उचित है जो भारत से संपर्क तो चाहते हैं किंतु वे चारों ओर से घिरे हुए हैं और उनके पास संपर्क के लिए कोई रास्ता नहीं है।

भारतीय विदेशमंत्री ने बताया कि इस देश ने चाबहार बंदरगाह के विकास के उद्देश्य से 75 मिलयन डालर की राशि ग्रांट के रूप में और 150 मिलयन डालर की राशि क्रेडिट फैसिलिटीज़ के लिए दृष्टिगत रखी हैं।

भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर के अनुसार ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधन, चाबहार बंदरगाह के विस्तार से संबन्ध नहीं रखते।

भारत ने सन 2020 में चाबहार के माध्यम से अफ़ग़ानिस्तान के लिए 75 हज़ार टन गेहूं भेजे थे।  इसी प्रकार से भारत ने अबतक अफ़ग़ानिस्तान के लिए चाबहार बंदरगाह से 2000 टन दालें और अनाज भेजा है।

ज्ञात रहे कि सन 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय परिवहन के उद्देश्य से उत्तर-दक्षिण कारिडोर बनाने के लिए भारत, ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के सहयोग से त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे।  इसपर पूंजीनिवेश के लिए भारत ने हामी भरी थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए