हिजाब विरोधी क़ानून वापस ले कनाडा, ईरान
एक वरिष्ठ ईरानी अधिकार अधिकारी ने कनाडा सरकार से उस भेदभाव करने वाले क़ानून को रद्द करने का आह्वान किया है, जिसके तहत पूर्वी प्रांत क्यूबेक में हिजाब पहनने की वजह से एक मुस्लिम महिला शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया है।
चेल्सी शहर के एक स्कूल में पढ़ाने वाली कनाडाई शिक्षिका फ़तिमा अनवरी को इस महीने की शुरुआत में स्कूल से निकाल दिया गया था और उनसे कहा गया था कि उन्हें क्लास में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि हेडस्कार्फ़ पहनना उस क़ानून का उल्लंघन है, जिसे 2019 में पारित किया गया था।
स्कूल के इस फ़ैसले का कनाडा में व्यापक स्तर पर विरोध हुआ था और लोगों ने भेदभावपूर्ण क़ानूनी की जमकर आलोचना की थी। आलोचकों का कहना है कि यह देश की धर्मनिर्पेक्षता की आत्मा के ख़िलाफ़ है और इसके ज़रिए से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
ईरान के मानवाधिकारों के कार्यालय के महासचिव काज़िम ग़रीबाबादी ने कहा है कि फ़ातिमा अनवरी से कहा गया कि हिजाब पहनने की वजह से अब आप स्कूल में नहीं पढ़ा सकती हैं। छात्रों और उनके अभिभावकों और समाज के सदस्यों ने उन्हें नौकरी से निकालने जाने का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि हम कनाडाई सरकार से मांग करते हैं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और उन लोगों का समर्थन करे, जो इस भेदभावपूर्ण क़ानून के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं। msm