रोडमैप को राष्ट्रीय हितों के आधार पर बनाया गया हैः ईरान
(last modified Fri, 21 Jan 2022 11:39:06 GMT )
Jan २१, २०२२ १७:०९ Asia/Kolkata
  • रोडमैप को राष्ट्रीय हितों के आधार पर बनाया गया हैः ईरान

अबू तोराबी फ़र्द का कहना है कि अन्य देशों के साथ सहयोग के लिए रोडमैप को ईरान के राष्ट्रीय हितों के आधार पर बनाया गया है।

सैयद मुहम्मद हसन अबूतोराबी फ़र्द ने जुमे की नमाज़ में कहा है कि दूसरे देशों के साथ सहयोग के लिए बनाया गया रोडमैप, देश के राष्ट्रीय हितों के आधार पर तैयार किया गया है।

उन्होंने ईरान, रूस और चीन के संयुक्त नौसैनिक युद्ध अभ्यास के बारे मे कहा कि इस प्रकार के संयुक्त सैन्य अभ्यास, क्षेत्रीय सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं।

तेहरान के इमामे जुमा के अनुसार एसे संयुक्त सैन्य अभ्यास, भविष्य में क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तनों को दर्शाते हैं।  उनका कहना था कि राजनैतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक मामलों के विशेषज्ञों के अनुसार सहस्त्राब्दि का संबन्ध एशिया से है।  उन्होंने यह भी कहा कि विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या एशिया माहद्वीप पर पाई जाती है जिसके कारण उसके महत्व में वृद्धि हुई है।

तेहरान के इमामे जुमा अबूोराबी फ़र्द ने एशिया महाद्वीप पर पाए जाने वाले ऊर्जा के स्रोतों के बारे में कहा कि ऊर्जा के अपार भण्डारों के कारण अब एशिया, विश्व में निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है।

ईरान के राष्ट्रपति की रूस की यात्रा के बारे में अबूतोराबी फ़र्द ने कहा कि उनकी यह यात्रा, क्षेत्र की सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने में सहायक होगी।  उनका कहना था कि अमरीकी वर्चस्ववाद के मुक़ाबले में ईरान का अनुभव, एशिया में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ईरान, रूस और चीन के बीच परस्पर सहयोग में प्रभावी सिद्ध हो।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि