ख़ान तूमान में तकफ़ीरियों बदला लिया जाएगाः रेज़ाई
इस्लामी क्रान्ति हित संरक्षक परिषद के सचिव ने सीरिया में जनता व पवित्र रौज़ों के रक्षकों पर तकफ़ीरी आतंकियों के हमले का बदला लेने पर बल दिया है।
समाचार एजेंसी तस्नीम न्यूज़ के अनुसार, मोहसिन रेज़ाई ने सोमवार को एक बयान में, सीरिया के ख़ान तूमान इलाक़े में तकफ़ीरी आतंकियों के अपराध की भर्त्सना करते हुए बल दिया कि जल्द ही उनसे बदला लेंगे। उन्होंने सऊदी अरब सहित क्षेत्र के कुछ देशों को सीरिया में तकफ़ीरी आतंकियों के अपराधों का समर्थक बताया।
मोहसिन रेज़ाई ने कहा कि इस बात में शक नहीं कि ज़ायोनी शासन के किराए के यह टट्टू प्रतिरोध, सीरियाई राष्ट्र और सीरियाई राष्ट्र के समर्थकों अर्थात ईरान, रूस और हिज़्बुल्लाह से मुंह की खाएंगे।
ज्ञात रहे सीरिया के हलब प्रांत के दक्षिण में स्थित ख़ान तूमान इलाक़ा कुछ महीने पहले आज़ाद हुथा था। तकफ़ीरी आतंकियों ने रूस-अमरीका के बीच संघर्ष विराम पर हुयी सहमति का दुरुपयोग करते हुए सीरियाई सैनिकों और ईरानी सैन्य सलाहकारों पर अचानक हमला करके ख़ान तूमान का अतिग्रहण कर लिया है। (MAQ/N)