ईरानी युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो चालकों सहित तीन की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i109686-ईरानी_युद्धक_विमान_दुर्घटनाग्रस्त_दो_चालकों_सहित_तीन_की_मौत
ईरान के तबरेज़ नगर में युद्धक विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दोनों चालकों की मौत हो गयी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २१, २०२२ १३:५८ Asia/Kolkata
  • ईरानी युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो चालकों सहित तीन की मौत

ईरान के तबरेज़ नगर में युद्धक विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दोनों चालकों की मौत हो गयी।

युद्धक विमान तबरेज़ में एक स्कूल के प्रांगड़ में गिरा और चूंकि स्कूल बंद था इसलिए और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। युद्धक विमान जब गिरा तो एक आम नागरिक भी उसकी चपेट में गया जिसकी मौत हो गयी।

तबरेज़ नगर के प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। यह F5 युद्धक विमान आज सुबह लगभग नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि सेना के युद्धक विमान में संभवतः तकनीकी खराबी हो जाती है और पाइलेट जानी नुकसान को कम से कम करने के लिए युद्धक विमान को एसे क्षेत्र की ओर ले जाने का प्रयास करता है जो लोगों से खाली हो या वहां कम से कम लोग हों। आसपास की इमारतों को भी कुछ नुकसान पहुंचा है। 

दमकल कर्मी आग बुझा चुके हैं और आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गये हैं। इसके संबंध में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए