क्षेत्रीय देशों के साथ हमने अपनी दोस्ती निभाईः रईसी
राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि परेशानियों के समय हमने क्षेत्रीय देशों के साथ अपनी दोस्ती दिखाई।
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि क्षेत्रीय देशों के साथ हम संबन्ध विस्तार के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं और कठिनाइयों के ज़माने में हमने अपनी दोस्ती सिद्ध की है।
राष्ट्रपति ने सोमवार को दोहा में क़तर के शासक शेख नई बिन हम्द आले सानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान ने यह साबित किया है कि वह हमेशा ही स्वतंत्र देशों के हितों का समर्थक रहा है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष और अधिक दबाव के मुक़ाबले में ईरान विजयी रहा है। उनका कहना था कि प्रतिबंधों को हटाने के लिए अमरीका को अपनी इच्छा शक्ति सिद्ध करनी होगी। इब्राहीम रईसी ने कहा कि समझौते के लिए ईरानी राष्ट्र के वैध हितों की पूर्ति बहुत ज़रूरी है।
राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख किया कि पश्चिमी एशिया नए चरण में प्रविष्ट हो रहा है। इब्राहीम रईसी ने बताया कि पिछले कुछ दशकों के परिवर्तनों से यह पाढ मिलता है कि वर्चस्ववाद को निश्चित रूप में विफलता हाथ लेगेगी, प्रतिरोध के सार्थक परिणाम सामने आएंगे और यह कि क्षेत्र की किसी भी समस्या का समाधान सैन्य मार्ग से संभव नहीं है।
इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में क़तर के शासक शेख नई बिन हम्द आले सानी ने इस्लामी गणतंत्र ईरान और क़तर के बीच कुछ समझौतों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने फ़िलिस्तीन समस्या की ओर संकेत करते हुए बताया कि इस बारे में हमने वार्ता की। यह क्षेत्रीय मामला है और वहां पर इस्राईल के अतिक्रमण को रुकना चाहिए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए