ईरान और क़तर ने दिया आर्थिक और राजनीतिक सहयोग बढ़ाने पर बल
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने अपनी दोहा की दो दिवसीय यात्रा के दौरान, सोमवार को क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमद आले-सानी से मुलाक़ात की, जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित किया।
संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में राष्ट्रपति रईसी ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि तेहरान और दोहा के बीच सभी क्षेत्रों और विशेष रूप से आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में संबंध और अधिक मज़बूत होने चाहिए।
ईरानी राष्ट्रपति का कहना था कि ईरान हमेशा ही अपने पड़ोसी देशों और ख़ास तौर पर क़तर के लिए एक अच्छा दोस्त और सहयोगी रहा है और इसका एक स्पष्ट उदाहरण पीड़ित फ़िलिस्तीनी जनता के अधिकारों का समर्थन है।
क़तरी अमीर शेख़ तमीम का कहना था कि उनका देश ईरान के साथ संबंधों में विस्तार के लिए दृढ़ संकल्पित है।
ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु अधिकारों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि दोहा ने हमेशा ही मतभेदों के समाधान के लिए वार्ता का मार्ग अपनाने पर बल दिया है। msm