यूक्रेन में भड़की जंग की आग, ईरान का बड़ा बयान सामने आया
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने यूक्रेन की ताज़ा स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों से संयम से काम लेने और ऐसी किसी भी कार्यवाही से बचने की अपील की है जिससे यूक्रेन में तनाव में और भी वृद्धि हो सकती है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा है कि पूर्ण संवेदनशीलता के साथ यूक्रेन की स्थिति पर गहरी नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान समस्त पक्षों को धैर्य और संयम से काम लेने का निमंत्रण देता है और तेहरान का ख़याल है कि अधिक तनाव पैदा करने वाली हर प्रकार की कार्यवाही से बचने की ज़रूरत है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने समस्त पक्षों को समस्या को वार्ता और शांतिपूर्ण तथा राजनैतिक ढंग से हल करने की कोशिश करने का सुझाव भी दिया।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि खेद की बात है कि अमरीका के नेतृत्व में नैटो की हस्तक्षेपपूर्ण और भड़काऊ कार्यवाहियां, क्षेत्र में तनाव बढ़ने और स्थिति के और अधिक जटिल होने का कारण बन रही हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए