क्षेत्र से विदेशी सैनिकों को निकल जाना चाहिएः तख़्ते रवानची
संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने क्षेत्र से सारे विदेशी सैनिकों की वापसी की मांग की है।
मजीद तख़्त रवानची ने सीरिया के प्राकृतिक स्रोतों के दोहन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि अमरीकी सैनिकों सहित क्षेत्र में मौजूद सारे ही विदेशी सैनिकों को तत्कालय यहां से वापस चले जाना चाहिए।
उन्होंने सीरिया की संप्रभुता के उल्लंघन की ओर संकेत करते हुए कहा कि किसी को इसका अधिकार नहीं है। तख़्त रवानची ने सीरिया पर ज़ायोनी शासन के हमले की निंदा करते हुए इसको दमिश्क़ की संप्रभुता का उल्लंघन बताया।
उनका कहना था कि हम संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद से मांग करते हैं कि वह ज़ायोनी शासन की कार्यवाहियों का नोटिस लेते हुए उसे इस बारे में जवाब देने के लिए बाध्य करे।
तख़्त रवानची ने सीरिया की मानवीय स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रसंघ के अनुसार इस समय सीरिया के कम से कम 14.6 मिलयन लोगों को तत्काल सहायता की ज़रूरत है। उन्होंने सीरिया के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने की मांग की।
ईरान के प्रतिनिधि के अनुसार सीरिया में मानवीय स्थिति की ओर ध्यान देने तथा साथ ही उसपर लगे प्रतिबंधों को जारी रखना परस्पर विरोधाभास रखता है जिसे समाप्त होना चाहिए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए