परमाणु उद्योग ईरानी जनता का कानूनी अधिकार हैः काज़िम सिद्दीक़ी
आज तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी की इमामत में अदा की गयी।
उन्होंने नमाज़े जुमा के खुत्बों में परमाणु तकनीक के राष्ट्रीय दिवस की ओर संकेत करते हुए कहा कि आज परमाणु ऊर्जा दवा और पानी को मीठा बनाने आदि क्षेत्रों में विश्व के लोगों की ज़रूरतों में से है। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र को इस उद्योग की ज़रूरत है अतः परमाणु उद्योग से सम्पन्न होना ईरानी राष्ट्र का धार्मिक और कानूनी अधिकार है।
तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के अस्थाई इमाम ने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह प्रतिबंधों के समाप्त कराने और उन्हें प्रभावहीन बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है।
उन्होंने पवित्र नगर मशहद में होने वाली घटना के संबंध में भी कहा है कि दो धर्मगुरू रमज़ान के पवित्र महीने में शहीद हो गये, उन्होंने इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के पवित्र रौज़े में शहादत का सुन्दर वस्त्र धारण किया और यह शहादत ईश्वरीय इज़्ज़त व प्रतिष्ठा है।
ज्ञात रहे कि तकफीरी विचार धारा से प्रभावित एक व्यक्ति ने मंगलवार को इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के पवित्र रौज़े के पयाम्बरे आज़म नामक एक प्रांगड़ में तीन धर्मगुरूओं पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें दो धर्मगुरू शहीद हो गये और एक अन्य घायल है।
सुरक्षा बलों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!