ईरान के मेहदी तरेमी दुनिया का नाम 8 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शामिल
ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर और पुर्तगाल के पोर्टो क्लब के जाने-माने खिलाड़ी मेहदी तारेमी दुनिया के आठ सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पुर्तगाल के पोर्टो क्लब के लिए खेलने वाली ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्टार फॉरवर्ड मेहदी तारेमी ने पुर्तगाल में लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पोर्टो के लिए खेलते हुए, उन्होंने 28 मैचों में 18 गोल किए और 12 गोल पास दिए।

ईरान के इस स्टार खिलाड़ी के इस प्रदर्शन ने उन्हें फुटबॉल की दुनिया के आठ सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड में से एक बना दिया है। मेहदी तारेमी का नाम जिन आठ खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है उसमें जर्मन क्लब डॉर्टमुंड के लिए नॉर्वे के एरिक हॉलैंड, फ्रेंच क्लब रियल मैड्रिड के करीम बेंज़ेमा और पेरिस के जर्मन क्लब के किलियन अंबापा का नाम भी शामिल है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए