क़तर नरेश तेहरान पहुंचे
क़तर नरेश शैख तमीम बिन हमद आले सानी एक दिवसीय यात्रा पर तेहरान पहुंचे जहां राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने उनका आधिकारिक स्वागत किया।
कतर नरेश के साथ एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधि मंडल भी ईरानी अधिकारियों से वार्ता के उद्देश्य से तेहरान आया है। आशा है कि मुलाकात के बाद कतर नरेश और ईरानी राष्ट्रपति संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स को भी संबोधित करेंगे।
ज्ञात रहे कि जारी वर्ष के फरवरी महीने में ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी कतर नरेश के निमंत्रण पर गैस निर्यात करने वाले देशों के नेताओं की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए दोहा की यात्रा पर गये थे और कतर नरेश की आज होने वाली तेहरान यात्रा को उसका जवाब समझा जा रहा है और इस यात्रा में वे ईरानी राष्ट्रपति से विभिन्न विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान करेंगे।
तीन महीने पहले जब ईरानी राष्ट्रपति कतर की यात्रा पर गये थे तो 14 सहकारिता सहमतियों पर हस्ताक्षर हुए थे। उम्मीद है कि दोनों देशों के नेता उन सहमति पत्रों के बारे में भी विचार- विमर्श करेंगे जिन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
कतर नरेश की तेहरान यात्रा एक दिवसीय है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए