क्या आप जानते हैं कि ईरान में कितने अफ़ग़ान शरणार्थी हैं?
इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप गृहमंत्री ने अफ़ग़ान शरणार्थियों को स्वीकार करने के लिए ईरान की मदद करने में अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और यूरोपीय देशों की ओर से अपनी प्रतिबद्धताओं पर अमल न किए जाने की आलोचना के है।
ईरान के उप गृहमंत्री सैयद मजीद मीर अहमदी ने शनिवार को तेहरान में बुलग़ारिया के उप विदेशमंत्री वेलिसलावा पेट्रोवा से मुलाक़ात में अफ़ग़ानिस्तान की हालिया स्थिति के बाद इस देश में शारणार्थियों की लहर की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान में 50 लाख से अधिक अफ़ग़ान पलायनकर्ता जीवन व्यतीत कर रहे हैं और इस्लामी गणतंत्र ईरान ने मानवता प्रेमी कार्यवाही करते हुए तथा मानवाधिकारों के दम भरने वाले बहुत से देशों के विपरीत इन शरणार्थियों को स्वीकार किया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान चालीस साल से अधिक समय से अफ़ग़ान पलायनकर्ताओं की मेज़बानी कर रहा है। अफ़ग़ानिस्तान के हालिया परिवर्तन इस बात का कारण बने कि बड़ी संख्या में अफ़ग़ान शरणार्थियों ने ईरान का रुख़ किया और इस्लामी गणतंत्र ईरान ने भी अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की वजह से पैदा होने वाली आर्थिक समस्याओं बावजूद और अंतर्राष्ट्रीय मदद के बिना ही दोनों हाथ खोलकर अपने अफ़ग़ान भाईयों का स्वागत किया और उनकी आज तक भरपूर मेज़बानी करता रहा है।
अफ़ग़ानिस्तान के एक पड़ोसी देश और इस देश के साथ लंबी सीमा रखने वाले देश के रूप में ईरान ने हमेशा अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर विशेष ध्यान दिया है और अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद कुछ अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय खिलाड़ियों के विपरीत अफ़ग़ानिस्तान में शांति और सुरक्षा की स्थापना को अपनी शांति और सुरक्षा के समान क़रार दिया है।
अफ़ग़ान शरणार्थी भी ईरानी जनता से सांस्कृतिक, एतिहासिक और धार्मिक निकटता की वजह से ईरान के विभिन्न शहरों और क़स्बों में सरकार की ओर से दी गयी सुविधाओं से भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
यही कारण है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान चाहता है कि शरणार्थियों और पलायनकर्ताओं के संबंध में यूरोपीय देशों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने जो वचन दिए हैं उन पर वे अमल करें और तेहरान सरकार का हर तरह से समर्थन करने का एलान करें।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए