ईरान और ओमान के बीच हुए कई समझौतों पर हस्ताक्षर
(last modified Mon, 23 May 2022 12:09:23 GMT )
May २३, २०२२ १७:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान और ओमान के बीच हुए कई समझौतों पर हस्ताक्षर

व्यापारिक सहकारिता को विस्तृत करते हुए ओमान और ईरान के मध्य समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

ईरान के व्यापार एवं उद्योग मंत्री सैयद रज़ा फ़ातेमी अमीन और ओमान के व्यापारिक मंत्री क़ैस बिन मुहम्मद ने सोमवार को कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी सोमवार की सुबह एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल के साथ ओमान पहुंचे।  राष्ट्रपति के शिष्टमण्डल में मंत्रीमण्डल के सदस्यों सहित कई मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

पिछले साल ईरान और ओमान के बीच 1.3 अरब डाॅलर का व्यापार हुआ था।  दोनो ही देश आर्थिक क्षेत्र में हर प्रकार की संभावनाओं से लाभ उठाने के प्रयास कर रहे हैं।

ओमान के संचार माध्यमों के अनुसार वर्तमान समय में ओमान में ईरान की लगभग 3000 कंपनियां सक्रिय हैं जिनमें से 1163 कंपनियां पूर्ण रूस से ईरान की मालेकियत में हैं।  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की ओमान यात्रा को दोनो देशों के बीच व्यापारिक संबन्धों को अधिक विस्तृत करने के संदर्भ में देखा जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए