कर्नल शहीद ख़ुदाई की हत्या इस्राईल ने की है, न्यूयॉर्क टाइम्स
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i113094-कर्नल_शहीद_ख़ुदाई_की_हत्या_इस्राईल_ने_की_है_न्यूयॉर्क_टाइम्स
अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल का कहना है कि आईआरजीसी के कर्नल शहीद सय्याद ख़ुदाई की हत्या के पीछे उसका हाथ है।
(last modified 2025-07-10T11:38:50+00:00 )
May २६, २०२२ १३:१२ Asia/Kolkata
  • कर्नल शहीद ख़ुदाई की हत्या इस्राईल ने की है, न्यूयॉर्क टाइम्स

अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल का कहना है कि आईआरजीसी के कर्नल शहीद सय्याद ख़ुदाई की हत्या के पीछे उसका हाथ है।

ग़ौरतलब है कि सीरिया में पवित्र धार्मिक स्थलों की रक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल ख़ुदाई की रविवार को तेहरान में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने जानकार सूत्रों के हवाले से लिखा हैः हालांकि ज़ायोनी प्रधान मंत्री ने इस हत्या के बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, लेकिन इस्राईल के एक ख़ुफ़िया अधिकारी का कहना है कि ज़ायोनी शासन ने वाशिंगटन को यह जानकारी दी है कि आईआरजीसी के कर्नल की हत्या के पीछे उसका हाथ है।

इस संदर्भ में आईआरजीसी के चीफ़ कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने चेतावनी दी है कि शहीद ख़ुदाई के ख़ून का बदला लिया जाएगा।

इससे पहले भी ईरान की कई अहम हस्तियों की हत्या में इस्राईल का हाथ रहा है, लेकिन अकसर इस्राईली अधिकारी इन आतंकवादी हमलों पर चुप्पी साध लेते हैं और किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करते हैं। msm

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए