May २७, २०२२ २०:१४ Asia/Kolkata
  • ईरान और रूस मिलकर करेंगे अमरीकी प्रतिबंधों का मुक़ाबला

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने शुक्रवार को रूसी फ़ेडरेशन की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाया पैट्रोशेफ़ से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात के दौरान एडमिरल अली शमख़ानी ने दोनों देशों के बीच विभिन्न स्तरों पर उच्च स्तरीय परामर्शों की सराहना की और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नयी प्रगति के हवाले से तेहरान-मास्को सहयोग को मज़बूत करने की ज़रूरत पर बल दिया।

उन्होंने रूस के विरुद्ध पश्चिम के व्यापाक प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान 43 साल से प्रतिबंधों के निशाने पर है और आज़ाद देशों पर राजनैतिक इच्छा थोपने के लिए प्रतिबंधों के निष्प्रभावी होने का चिन्ह बन गया है।

उन्होंने अमरीका की एकपक्षीय नीतियों से निपटने के लिए तेहरान और मास्को के बीच रणनैतिक सहयोग स्थापित किए जाने की ज़रूरत पर बल दिया और कहा कि ऐसा लगता है कि जंग की समाप्ति के साथ रूस के विरुद्ध प्रतिबंध ख़त्म नहीं किए जाएंगे, इसीलिए ज़रूरी है कि एक रणनैतिक और दीर्घकालिक परियोजना पर दोनों देश मिलकर काम करें।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच सहयोग के विस्तार और इस संगठन के सदस्यों के बीच संयुक्त वित्तीय, बैंकिंग और टैरिफ़ मैकेनिज़्म की डिज़ाइन को एक महत्वपूर्ण क़दम क़रार दिया जो देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के प्रभावों को रोक सकते हैं।

श्री अली शमख़ानी ने यूक्रेन संकट में रूस द्वारा ज़्यादा ध्यान दिए जाने और मध्य एशिया, काकेशिया और सीरिया जैसे दूसरे क्षेत्रों पर मास्को द्वारा कम ध्यान दिए जान की पश्चिम की कोशिशों की ओर संकेत करते हुए कहा कि कुछ देश इससे फ़ायदा उठा रहे हैं।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति और देश में विभिन्न आतंकी गुटों की यथावत उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश में एक समग्र सरकार की कमी, अस्थिरता और असुरक्षा की एक अहम वजह है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स